Sunday, May 20, 2018

21 मई 2018, का पंचांग !!



राष्ट्रीय मिति वैशाख 31 शक संवत् 1940, ज्येष्ठ शुक्ल सप्तमी सोमवार, विक्रम संवत् 2075। सौर ज्येष्ठ मास प्रविष्टे 08, रमजान 05, हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 21 मई सन् 2018 ई०। उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतु।

राहुकाल प्रातः 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक। सप्तमी तिथि रात्रि 10 बजकर 13 मिनट तक उपरांत अष्टमी तिथि का आरंभ, आश्लेषा नक्षत्र रात्रि 9 बजकर 25 मिनट तक उपरांत मघा नक्षत्र का आरंभ, वृद्धि योग प्रातः 5 बजकर 49 मिनट तक उपरांत ध्रुव योग का आरंभ। गर करण पूर्वाह्न 11 बजकर 16 मिनट तक उपरांत विष्टि करण का आरंभ।

चन्द्रमा रात्रि 9 बजकर 25 मिनट तक कर्क उपरांत सिंह राशि पर संचार करेगा। आज ही भद्रा रात्रि 10 बजकर 13 मिनट से, सूर्य सायन मिथुन में प्रातः 7 बजकर 45 मिनट, गण्डमूल विचार।

www.astrosos.com
https://www.facebook.com/astrososonline/

No comments:

Post a Comment