Monday, May 7, 2018

Number 5 & its Relevance in Life!!

𝐍𝐮𝐦𝐛𝐞𝐫 𝟓 & 𝐢𝐭𝐬 𝐑𝐞𝐥𝐞𝐯𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐢𝐧 𝐋𝐢𝐟𝐞.
इस अंक वालों का प्रतिनिधि ग्रह बुध है, इसलिए इस मूलांक वाले लोगों को लकड़ी, फर्नीचर का कार्य, आयुर्वेद, ज्योतिष, कम्प्यूटर पार्ट्स, पत्रकारिता और विज्ञान से जुड़े क्षेत्र में अपना करियर तलाशना चाहिए।

बुध ग्रह बुद्धि और वाणी का कारक है। इस नम्बर के व्यक्ति को हर वो काम लाभ देता है जिसमे बुद्धि और बोलने की कला का भरपूर उपयोग होता है।

बुध का सम्बंध गणित से भी है। ऐसे व्यक्ति शेयर्स, बैंकिंग, इंश्योरंस, एकाउंट्स आदि सम्बंधित कार्यों में भी खूब धन कमाते हैं।

ऐसे व्यक्तियों के लिए हरा तथा सफेद रंग बेहद ही शुभ फल प्रदान करता है। किसी भी बुधवार को पिंजरे से तोते को आज़ाद करने से शुभ फलों में बढ़ोतरी होती है।

5, 14 और 23 तारीखें शुभ होती हैं तथा बुधवार एवं शुक्रवार का दिन शुभ करने में सहायता प्रदान करता है।

भगवान गणेश एवम माँ दुर्गा की पूजा विशेष फल प्रदान करती है।

No comments:

Post a Comment