Wednesday, May 9, 2018

Number 7 & its Relevance in Life!!

Number 7 & its Relevance in Life!!
महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्मे लोगों का अंक 7 होता है।
यह केतु का अंक है। इस जन्मांक के जातक संवेदनशील, भावुक एवं औरों की भावनाओं को समझने वाले होते हैं।
इस अंक के लोग राजनीति और खेलों में अच्छा नाम कमाते हैं। अगर अपने क्रोध को काबू में रख पाए तो अपनी ऊर्जा के बल पर बहुत कुछ पा सकते हैं।

इन्हें पराविज्ञान में भी रुचि रहती है। अच्छे दार्शनिक हो सकते हैं। ऐसे लोग चाहते हैं कि उनका साथी हमेशा उनका ख्याल रखे। उनके लिए कुछ अच्छा सरप्राइज प्लान करता रहे।

इन्हें भी अंक विशेष के प्रति अतिरिक्त सतर्कता की जरूरत नहीं है। 7 एवं 9 अंक वालों से इनकी जोड़ी बेहतर रहती है।

भगवान शिव और गणेश जी की पूजा वशेष फल प्रदान करती है। सोमवार को दूध और जल का दान विशेष लाभ देते हैं।
www.astrosos.com
https://www.facebook.com/astrososonline/

No comments:

Post a Comment