Saturday, May 5, 2018

Number Four and it's relevance in life.

Number Four and it's relevance in life.

मूलांक चार का प्रतिनिधि ग्रह राहु होने से इस मूलांक वालों को रेलवे, वायुयान सामग्री, तकनीकी कार्य, पुरातत्व, ज्योतिष, शेयर्स आदि क्षेत्रों में सफलता मिलने के योग बनते हैं।

इस नम्बर के व्यक्ति राजनीति में भी खूब चमकते है और चाहे तो एक कुशल वैद्य भी बन सकते हैं।

इस अंक के व्यक्तियों के लिए 4, 13, 22 एवं 31 तारीखें बेहद शुभ होती है। नम्बर 8 से इन्हें सावधान रहना चाहिए।

शनिदेव और भैरव बाबा की पूजा बेहद ही लाभदायक सिद्ध होती है। काले रंग से दूरी हमेशा ही सफलता दिलवाएगी।

कोढियों की सेवा से इनकी सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। शनिवार की संध्या को कोढियों को कुछ भी तला हुआ खिलाना इनकी अड़चनों को दूर करने में मदद करता है।
www.astrosos.com
https://www.facebook.com/astrososonline

No comments:

Post a Comment