Friday, May 4, 2018

Number Three and it's relevance in Professional life.

Number Three and it's relevance in Professional life as per the Numerology.

इस अंक का प्रतिनिधि ग्रह, धर्म का कारक गुरू है।

जिन लोगों का मूलांक 3 है उन्हें अध्यापन, धर्म से जुड़े कार्य, लेखन सामग्री, स्टेशनरी, पूजा-पाठ, कोचिंग आदि से जुड़े कार्य करना चाहिए।

क्योंकि गुरु को विद्या का ग्रह भी माना जाता है, वो सभी कार्य जिसमें पढ़ाई लिखाई काम आती है, नम्बर तीन वाले व्यक्ति कर सकते हैं, जैसे कि Judiciary आदि।

गुरु का सम्बंध पंडित और पुरोहित से भी है। ऐसे व्यक्ति अच्छे वक्ता होने के कारण धर्म गुरु अथवा Motivational Speaker भी बन सकते हैं।

कोई भी शुभ कार्य करने के लिए 3, 12, 21 और 30 तारीख को महत्व दें और गुरुवार एवं सोमवार का दिन चुनें।
www.astrosos.com
https://www.facebook.com/astrososonline/

No comments:

Post a Comment