ज्योतिष के अनुसार सफलता किस में ? व्यापार अथवा नौकरी?
कैरियर के विषय में निर्णय लेते हैं उस समय अक्सर मन में सवाल उठता है कि व्यापार करना चाहिए अथवा नौकरी।
ज्योतिष विधान के अनुसार अगर कुण्डली में द्वितीय, पंचम, नवम, दशम और एकादश भाव और उन में स्थित ग्रह कमजोर हैं तो आपको नौकरी करनी पड़ सकती है!
यदि दशम भाव पीड़ित है, उस स्थिति में भी नौकरी करना ही लाभदायक रहता है।
इन भावों में अगर ग्रह मजबबूत हैं तो आप व्यापार सकते हें। कुंडली मे जितने ज्यादा राजयोग होंगे, उतनी ही ज़्यादा सफलता व्यापार में प्राप्त होगी।
www.astrosos.com
https://www.facebook.com/astrososonline/
No comments:
Post a Comment